Virender Sehwag mocks England Batting Collapse by sharing Rahul Gandhi's Viral Video| वनइंडिया हिंदी

2021-02-25 86

It seems like legendary Indian opener Virender Sehwag has taken the onus to entertain the netizens with his sly digs and savage memes throughout the course of the ongoing high-profile Test series between India and England. On Wednesday, Sehwag came up with an epic meme to hilariously mock England's shocking batting collapse in the 3rd Test match at the newly reconstructed Narendra Modi Stadium, Ahmedabad.

टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया पर अपने फनी अंदाज के खूब पहचाने जाते हैं, वो सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव भी हैं। वो लगातार कुछ न कुछ अपलोड कर सोशल मीडिया पर अपने फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं। भारत और इंग्लैंड की टीमें बुधवार से अहमदाबाद में डे-नाइट टेस्ट मैच खेल रही हैं। इस टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम 112 रन पर ढेर हो गई, जिससे वीरेंदर सहवाग को भी इंग्लैंड के इस निराशाजनक परफॉर्मेंस पर मजे लेने का मौका मिल गया। सहवाग न कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक फनी वीडियो ट्वीट कर इंग्लैंड की पारी पर मजे लिए।

#INDvsENG #VirenderSehwag #RahulGandhi